देहरादूनः आज यानी 20 मार्च से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। बता दें कि सुबह 7 बजे से चारधाम पंजीकरण प्रक्रिया शुरू है। इसके चलते बढ़ी संख्या में श्रद्धालु पंजीकरण करवा रहे है। बता दें कि अभी तक केदारनाथ के लिए सबसे अधिक पंजीकरण हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार चार धाम पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हुई है। वहीं, दोपहर 12:30 तक करीब 67 हजार तक पंजीकरण होने की सूचना मिली है। सूत्रों के मुताबिक केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा 22 हजार पंजीकरण हुए है। जबकि बद्रीनाथ के लिए 20 हजार पंजीकरण हुए है। साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए करीब 12- 12 हजार पंजीकरण किए गए है।
बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा पहले दिन डेढ़ लाख से ज्यादा जा सकता है। वहीं, चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हो जाएगा। जबकि 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इस दौरान बिना पंजीकरण आने वाले तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।