हरिद्वार: सावन माह से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को अब अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाना होगाI यह पंजीकरण उत्तराखंड पुलिस पोर्टल पर किया जाएगाI कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रधालुओं को पंजीकरण की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पोर्टल जारी किया गया हैI सूबे के डीजीपी अशोक कुमार ने भी सभी कांवड़ यात्रियों से पंजीकरण करवाने के बाद ही हरिद्वार आने की अपील की हैI
भीलवाड़ा सावन में हरिद्वार से कावड़ लाने के लिए श्रद्धालुओं को इस बार अपना पंजीकरण कराना होगा। जिसको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने पंजीकरण हेतु पोर्टल जारी कर दिया है। कांवड़ यात्रा मेले के दौरान तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पुलिस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही आने को कहा है।