अल्मोड़ा: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जूड़कफून अल्मोड़ा में रामकृष्ण कुटीर विवेकानन्द कार्नर अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न के विद्यालयों के अति निर्धन छात्र-छात्राओं, अभिभावकों गर्म और ग्रामीणों को वस्त्र वितरित किये गये। इसके तहत रा.उ.मा.वि. जुड़कफून के 83, राप्रावि जूड़ के 12, राप्रावि डोबा के 9 तथा राप्रावि. जुड़कफून के 20 छात्र-छात्राओं को बनियान एवम् 68 अभिभावकों व विभिन्न ग्रामों के अति निर्धन परिवारजनों को कम्बल तथा 04 दिव्यांगजनों को बनियान, कम्बल व राशन सामग्री वितरित की गयी।
इसके अलावा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रौनडाल (अल्मोड़ा) में भी गर्म वस्त्र वितरित किये गये। वहाँ पर विद्यालय के 33 अतिनिर्धन छात्र -छात्राओं एवम ग्रामीणों को कम्बल प्रदान किए गए इस अवसर पर अपने सम्बोधन में रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानन्द महाराज कहा कि मानवमात व जीवमात्र की सेवा ही ईश्वर सेवा है। उन्होंने सभी से चरित्रवान एवं सांस्कारवान नागरिक बनने का आहवान किया। रामकृष्ण कुटीर से आये स्वामी गोविन्द महाराज ने भी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीताम्बर दत्त शर्मा ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेन्द्र सिंह खड़ायत द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंकज जोशी, नरेन्द्र सिंह, अनीता पांडे, अभिलाषा जोशी, मनोज जोशी, गोपाल सिंह बिष्ट, शोबन कनवाल, मालती गस्याल अमन कुमार, इला पांडे, धन सिंह मर्तोलिया, नीतू रावत, कमला आर्या आदि उपस्थित थे।