राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से किया नामांकन, सोनिया गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद 

रायबरेली/लखनऊ: कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। राहुल गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी मौजूद रहे। बता दें कि इसके पहले पार्टी कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी का स्वागत हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने किया। नामांकन से पहले प्रमोद तिवारी सहित यूपी कांग्रेस के सभी बड़े नेता रायबरेली में मौजूद रहे। 

गौरतलब है कि सोनिआ गांधी ने पहले ही रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी ने यहाँ से परचा भरा है। उनके मुकाबले इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह मैदान में हैं। 

कई दिनों की ऊहापोह को खत्म करते हुए, पार्टी ने आज सुबह घोषणा की कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जो पहले उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र था। पार्टी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गांधी परिवार के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।