प्रधानमंत्री द्वारा जैव ईंधन दिवस के अवसर पर एथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत में 900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार दूसरी पीढ़ी (2जी) के एक एथेनॉल संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस संयंत्र का निर्माण भारतीय तेल निगम लिमिटेड ने 900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक जैव ईंधन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शाम 4ः30 बजे 2जी एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इस संयत्र को राष्ट्र को समर्पित करना देश में जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने और उसके उत्पादन में वृद्धि करने के सरकार के पिछले कुछ साल के प्रयासों की लंबी शृंखला का हिस्सा है।