राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर दी बधाई

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा,“उत्तराखंड दिवस पर ‘देव भूमि’ के निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए विकास के अनेक प्रतिमान स्थापित किए हैं। मेरी कामना है कि उत्तराखंड संस्कृति और पर्यावरण का संतुलन बनाते हुए विकास के पथ पर सदैव अग्रसर रहे।”

उपराष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, “उत्तराखंड के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर मेरी बधाई। ‘देवभूमि’ उत्तराखंड अपनी समृद्ध आध्यात्मिक विरासत, मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता और विविध वन्य जीवन के लिए जाना जाता है। राज्य की प्रगति और समृद्धि और इसके लोगों की भलाई के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “उत्तराखंड के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई। यह एक ऐसा राज्य है, जो प्रकृति और आध्यात्मिकता के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है। इस राज्य के लोग राष्ट्र निर्माण के कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। कामना है कि उत्तराखंड आने वाले वर्षों में प्रगति करता रहे।