पूजा पंडालों की विधिवत जांच करें पुलिसए अग्नि सुरक्षा का रखें ख्याल : पुलिस आयुक्त

कानपुर: उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से हादसे के बाद कानपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस कमिश्नर ने सभी पूजा पंडालों की विधिवत जांच के आदेश दिए हैं। जिसमें फायर सेफ्टी के साथ अन्य मानकों का पालन हो रहा है कि नहीं, जांच करायें। नियमों की अनदेखी करने वाले पंडालों को बंद कराएं। इसके बाद पूजा पंडालों की जांच शुरु कर दी गई है। पंडालों की जांच शुरु होते ही आयोजकों में खलबली मची है।

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने सोमवार को बताया कि इन दिनों शारदीय नवरात्रि चल रही है और जगह जगह पूजा पंडाल लगे हुए हैं। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि सुरक्षा के साथ यह भी देखा जाये कि वहां अग्नि सुरक्षा के इंतजाम हैं कि नहीं। जिन पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम नहीं है उनके संचालन पर रोक लगा दी जाये। उन्होंने कहा कि भदोही में बड़ा हादसा हुआ है इसको लेकर पूरे शहर के पूजा पंडालों की सुरक्षा को लेकर थाना पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही शहर के सभी पूजा पंडालों में फायर विभाग द्वारा जांच की जा रही है। फायर विभाग द्वारा अभी तक 67 पंडालों की जांच की जा चुकी है।