हरिद्वार: पुलिस महानिदेशक दीपक सेठ ने अचानक हरिद्वार पहुंचकर अधीनस्थों से हालात का जायजा लिया।
डीजीपी ने दो टूक कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले हर व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर भी अधीनस्थों से जानकारी ली। डीपीजी ने चैम्पियन बनाम विधायक उमेश कुमार प्रकरण को लेकर चल रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली,उसके बाद अधीनस्थों को कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।