प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी गुरुनानक जयंती की बधाई, विशेष अरदास की

नई दिल्ली: देश में आज श्री गुरुनानक देव की जयंती मनाई जा रही है। श्री गुरुनानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली के कई गुरुद्वारों में भजन, कीर्तन और प्रभात फेरी देखने को मिली।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को गुरुनानक देव की जयंती पर शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने ट्विटर पर गुरुनानक देव का एक वीडियो शेयर कर लिखा- श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। एक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे प्रयासों में उनकी महान शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक फोटो में मोदी विशेष अरदास करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले सोमवार को गुरुनानक जयंती की पूर्व संध्या पर मोदी दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के आवास पर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। शीश नवाकर गुरुदेव की प्रार्थना की।