नई दिल्ली : आज संत रविदास जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। संत रविदास प्रसिद्ध भक्त कवि मीराबाई के गुरु थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने संत रविदास के महान् संदेशों का स्मरण करते हुए उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के अपने संकल्प को दोहराया। मोदी ने कहा कि संत रविदास का अनुसरण करके ही गरीबों की सेवा और सशक्तिकरण की योजना को कार्यरुप देना संभव हो पाया है।
संत रविदास का जन्म काशी में 1398 में माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। 5 फरवरी यानी आज संत रविदास जयंती है, जिसे देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है।