नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने कहा कि यह गांधी जयंती और भी खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल बाहदुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि उन्हें उनकी सादगी और निर्णय के लिए पूरे भारत में सराहा जाता है। इसके साथ ही कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गांधी जयंती के अवसर पर बदनवालु (मैसूर) में एक कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने कहा कि हम सबको बापू के आदर्शों पर खरा उतरने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का आग्रह किया।