पेपर लीक मामले पर सम्पत्ति जांच को लेकर युवा कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन

देहरादून: कांग्रेस भले ही आंतरिक कलह से जूझ रही हो लेकिन भाजपा को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस के युवा मोर्चा के नेताओं ने प्रवर्तन विभाग कार्यालय पहुंचकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले के गिरफ्तार आरोपितों के संपत्तियों की की आईडी से जांच कराने की मांग की है।

मंगलवार की प्रात: कांग्रेस पार्टी के युवा मोर्चे के कार्यकर्ता ईडी कार्यालय पहुंचे। काफी देर तक ईडी कार्यालय के बाहर खड़े रहे, मगर कार्यालय का गेट नहीं खोला गया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धक्का देकर गेट का ताला तोड़ दिया और ईडी कार्यालय के अंदर धरने पर बैठ गए। वह इस संदर्भ में ज्ञापन देना चाहते थे। समाचार लिखे जाने तक ईडी के किसी भी अधिकारी ने ज्ञापन नहीं लिया था जिसकी वजह उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

इस संदर्भ में कांग्रेस युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक संदीप चमोली ने मंगलवार को बताया कि उनका प्रयास होगा कि हम ज्ञापन देकर वापस लौटें, इसके लिए लगातार प्रयासरत है लेकिन कोई अधिकारी ज्ञापन लेने को तैयार नहीं है।