लखनऊ: प्रदेश के कई जिलों में बॉलीवुड फिल्म पठान के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इससे जुड़ा एक मामला राजधानी में तुल पकड़ने लगा है। जहां सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो वायरल की गई। इस सम्बन्ध में हेड कांस्टेबल की तहरीर पर लखनऊ साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
साइबर सेल प्रभारी रंजीत राय ने बताया कि यूपी सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो वायरल की गई है। इस फोटो को एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अकाउंट के द्वारा पोस्ट किया गया है। फोटो वायरल होते ही साइबर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने मुकदमा दर्ज कराया है। जांच के लिए डीजीपी मुख्यालय की साइबर टीम को लगाया गया है।
शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की ‘पठान’ फ़िल्म पर बयान देने का भी दावा किया गया था। जिस बयान को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है, वह साल 2015 का है, जब योगी आदित्यनाथ सांसद थे। गौरतलब है कि शाहरूख खान व दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ का एक पोस्टर लांच किया गया था. इसमें दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस और बोल्ड लुक दिखाया गया है, हालांकि विवाद इस बात पर है कि उस लुक में दीपिका भगवा रंग की बिकनी पहनी हुई दिख रही हैं। इसका देश भर में हिन्दू संगठनों ने जमकर विरोध किया है।