पलटन बाजार में सज रहे फड़ बाजार के खिलाफ व्यापारियों का आक्रोश, धरना आज

देहरादून;   शुक्रवार को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के मुख्यालय में अध्यक्ष पंकज मैसोन और मुख्य संरक्षक पृथ्वी राज चौहान, अशोक वर्मा व विजय बग्गा के नेतृत्व में बैठक हुई। इसके बाद व्यापार मंडल ने फिर से प्रशासन से शिकायत की लेकिन फिर प्रशासन ने यहां कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा। व्यापारी अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को धरना देंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, पलटन बाजार में सज रहे फड़ बाजार के खिलाफ व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। व्यापारी अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को धरना देंगे।

शुक्रवार को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के मुख्यालय में अध्यक्ष पंकज मैसोन और मुख्य संरक्षक पृथ्वी राज चौहान, अशोक वर्मा व विजय बग्गा के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें व्यापारियों ने पलटन बाजार में अवैध फड़ बाजार संचालित होने पर आक्रोश व्यक्ति किया। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद बीती 27 मई को प्रशासन ने यहां से फड़ बाजार हटाया था। लेकिन तीन सितंबर को यहां फिर से फड़ बाजार सज गया। इसके बाद व्यापार मंडल ने फिर से प्रशासन से शिकायत की, लेकिन फिर प्रशासन ने यहां कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बताया कि फड़ बाजार में महिलाओं से छेड़छाड़, पर्स चोरी, मोबाइल चोरी, आए दिन के लड़ाई झगड़े, पार्किंग न होने से आए दिन ग्राहक और दुकानदारों में वाहन खड़ा करने के लिए लड़ाई झगड़ा होना आम सी बात हो चुकी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध फड़ बाजार के खिलाफ शनिवार को व्यापारी वर्ग पलटन बाजार में धरना देगा। इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में महामंत्री पंकज दीदान, सचिव विनय नागपाल, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, शेखर फुलारा, विनीत मिश्रा, रोहित बहल, रवि मल्होत्रा, सुशील अग्रवाल, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा महामंत्री दिव्य सेठी आदि मौजूद रहे।