फिल्म पठान के विवाद में विपक्ष

लखनऊ: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ को लेकर विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है। उत्तरप्रदेश में विपक्ष के नेताओं ने दक्षिणपंथी संगठनों व भाजपा पर निशाना साधा है। विवाद फिल्म में दीपिका के कपड़ों के रंग से शुरू हुआ।

काग्रेस ने कहा है कि भगवा रंग किसी पार्टी या गुट का पेटेंट नहीं है। काग्रेंस नेता उदित राज ने कहा है कि कुछ लोग अपने निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रंग का कोई धर्म या विचारधारा नहीं होती है।

इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के एक वर्ग की सोंच को भी संकीर्ण करार दिया। उन्होंने कहा ना जानें क्यूं ये लोग आम इंसान की समस्याओं को अनदेखा कर ऐसी गलत बातों पर और धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करते रहते हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता जफर अमीन डक्कू ने कहा, हम सारे धर्मो और रंगों की बहुत इज्जत करते हैं।

लेकिन किसी फिल्म के रिलीज से पहले ऐसे विवाद शुरू होना सही नहीं हैं। सपा के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा, जनता की मूल समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए दक्षिणपंथी संगठन ऐसे मुद्दों को जानबूझकर लाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड से अनुमति मिल गई है, तो उस पर सवाल खड़ा करने का कोई औचित्य नहीं है।

आईएएनएस