कुल्लू में तीन किलोग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

कुल्लू: थाना बाजार के अंतर्गत पुलिस ने चरस की एक बड़ी खेप बरामद की है। चरस की खेप कहां से आई तथा कहां पहुंचाई जानी थी इस बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस कड़ी के माध्यम से बड़ी मछली तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब थाना प्रभारी बंजार रामलाल पुलिस दल के साथ इलाके में गश्त पर था। पुलिस सिंधवा पालाहच मार्ग पर नाका बंदी पर मौजूद थी उसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल एचपी 49 – 2938 आया जिसे पुलिस द्वारा जांच के लिए रोका गया। पुलिस को सामने देखकर मोटरसाइकिल चालक घबरा गया। पुलिस को उसके पास किसी संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से तीन किलो 92 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जोगिन्द्र सिंह (51) पुत्र हरि राम गांव कालर डाकघर भद्रवाड़ तहसील व थाना सरकाघाट जिला मण्ड़ी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।