मंगलवार को श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष द्वितीया

देहरादून: मंगलवार 6 अगस्त को श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है। इसके देवता देवादिदेव महादेव हैं। इस दिन चंद्रमा का दर्शन शुभ माना जाता है। शादी, वेडिंग रिंग की खरीदी और देवताओं की स्थापना के लिए यह तिथि शुभ होती है। किसी भी तरह के तकरार या विवाद के लिए यह तिथि अच्छी नहीं मानी जाती है। बता दें, तीसरा मंगला गौरी व्रत भी है।
सनातन धर्म में सावन को भगवान शिव के महीने के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है.।वहीं, इस माह के मंगलवार को मां मंगला गौरी व्रत और भगवान हनुमान की पूजा करने का भी विशेष महत्व है। मंगला गौरी व्रत से भक्तों को मां गौरी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और अगर कुंडली में मंगल दोष हो या फिर मंगल ग्रह खराब हो तो उससे भी निजात मिलती है। मंगला गौरी व्रत में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए माता मंगला से प्रार्थना करती हैं और कुंवारी कन्याओं के भी जल्दी विवाह के योग बनते हैं।