छठ पूजा के तीसरे दिन धस्माना ने व्रतियों के साथ सूर्य भगवान को संध्या अर्घ्य दिया

-छठ महापर्व के व्रतियों की मनोकामना पूरी करती हैं छठी मैय्या: सूर्यकांत धस्माना

लोक गायिका शारदा सिन्हा व मार्चुला बस दुर्घटना में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून: सम जम नियम से छठ पूजन करने वाले व्रतियों की सभी मनोकामनाएं छठी मैय्या पूरी करती हैं यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरबंसवाला टी स्टेट में छठ पूजा के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु व्रतियों को छठ महापर्व की बधाई देते हुए कही। धस्माना ने विगत अनेक वर्षों की तरह हरबंस वाला टी स्टेट में कांग्रेस द्वारा लगाए गए शिविर में प्रसाद वितरण किया व व्रतियों के साथ सांयकाल अस्तांचल सूर्य भगवान को अर्घ्य चढ़ाया व आरती की।

उन्होंने अपने बधाई संबोधन में कहा कि पूर्वांचल के छठ पूजन महापर्व की धूम अब पूरे देश में होती है और सभी देश वासी पूर्वांचल के लोगों के साथ छठ महापर्व का आनंद उठाते हैं। धस्माना ने कहा कि चार दिवसीय इस महापर्व में नहाए खाए , खरना ,संध्या अर्घ्य से लेकर चौथे दिन प्रातः अर्घ्य का चार दिन का सफर किसी तपस्या से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि ३६ घंटे का निर्जला व्रत , जमीन पर सोना, जल में खड़े हो कर अस्तांचल सूर्य व फिर अंतिम दिन प्रातः जल में खड़े हो कर उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक का चार दिवसीय महापर्व आध्यात्मिक व सांस्कृतिक समागम की तरह मनाया जाता है।

धस्माना ने कहा कि अपने श्रम और मेहनत के बल पर आज पूर्वांचल के लोगों ने पूरे देश विदेश में अपनी पहचान बनाई है और इसलिए वे जहां भी जाते हैं उस जगह के लोगों में अपनी संस्कृति को भी लोकप्रिय बना देते हैं। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने छठ महापर्व की बधाई देते हुए कहा कि छठ पूजा आज पूरे उत्तराखंड व पूरे देश में लोकप्रिय हो गई है और ऐसा लग रहा है जैसा सारा पूर्वांचल आज वसंत विहार टी स्टेट में आ गया हो।

धस्माना ने अंत में देश की प्रसिद्द भोजपुरी गायिका श्रीमति लोक गायिका शारदा सिन्हा व मार्चुला बस दुर्घटना में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व दो मिनिट का मौन धारण करवाया। इस अवसर पर पूर्वा सांस्कृतिक मंच के सुभाष झा, हरि राव, बुद्धिनाथ मिश्र, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी, पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर, श्रीमति अनिता दास, अवधेश कुमार, शुभम सैनी, संजय भारती, इजहार, सोनू काज़ी, राम कुमार थपलियाल, ट्विंकल अरोड़ा, श्रीमति पायल बहाल, शोभित तिवारी, राम बाबू, अभिषेक तिवारी, श्रीमति सुशीला बेलवाल शर्मा, वीरेश शर्मा, आशुतोष द्विवेदी, संदीप जिंदल, समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।