दहेज न मिलने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता की हत्या का किया प्रयास, मामला दर्ज 

लक्सर: दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों पर विवाहिता को प्रताड़ित कर उसकी हत्या करने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल, कोतवाली के निरंजनपुर गांव निवासी अभिलाषा की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उसकी शादी दिसंबर 2018 में मंगलौर कोतवाली के गदरजुड़ा गांव में हुई थी। 

ससुराल पक्ष के लोग दहेज में मिले सामान से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए वह बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। इसी बीच साल 2020 और 2022 में उसने दो बेटियों को जन्म दिया। जिसके बाद ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी करने लगे। इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी, लेकिन ससुराल वालों ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कहते हुए समझौता कर लिया था। वहीं, अब 13 अप्रैल को उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया, तभी उसने कमरे में खुद को बंद करके जान बचाई।

कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर उसके पति परमजीत, सास गुड्डी और परिवार के कपिल, अर्चना व अंकित के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।