हरिद्वार: इन दिनों मेरठ का सनसनीखेज हत्याकांड पूरे देश में गूंज रहा है। जिसमें पत्नी ने हैवानियत की हदें पार कर दी। हरिद्वार के शाहपुर में गुरुद्वारे के सेवादार की हत्या का मामला भी मेरठ के सौरभ हत्याकांड से कम नहीं है। इस केस में भी मृतक की पत्नी ने पूरी प्लानिंग की।
सुखपाल को अमृतसर से हरिद्वार किस बहाने से बुलाया जाए और कैसे मौत की नींद सुलाया जाए, यह तरीका भी रितु ने ही चुना। रितु और ऋतिक के खौफनाक इरादों से बेखबर सुखपाल खुशी-खुशी अपनी मौत की तरफ बढ़ा चला आया।