देहरादून: उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदलने लगा है। चोटियों पर हिमपात का सिलसिला शुरू हो गया है, जबकि निचले इलाकों में भी हल्की वर्षा के दौर हो रहे हैं। हालांकि, दून में दिन में चटख धूप खिली रही।
मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दून समेत समूचे उत्तराखंड में भारी वर्षा व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में मध्यम से तीव्र वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।