नवजात की मौत, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

काशीपुर: एक निजी अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा। इस दौरान परिजनों की अस्पताल स्टाफ से तीखी बहस भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मालधन निवासी केतन ने बुधवार शाम को अपनी 22 वर्षीय पत्नी सीमा को प्रसव के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां गुरुवार सुबह उसकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और प्रसव के समय किसी भी अनुभवी चिकित्सक के न होने की बात कही।

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस व अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। उसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी