मायावती ने नये संसद भवन के उद्घाटन पर केंद्र को दी शुभकामना, कहा- नया सदन जनहित में भरपूर इस्तेमाल हो

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन की शुभकामना देते हुए अपेक्षा की कि इसका उपयोग पवित्र संविधान की नेक मंशा के हिसाब से देश एवं जनहित में हो तो यह उचित होगा। 

बसपा प्रमुख ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘नये संसद भवन के आज किये गये उद्घाटन के लिए केंद्र को शुभकामनायें। इस नये संसद भवन का परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मानवतावादी सोच तथा उनके बनाये गए पवित्र संविधान की नेक मंशा के हिसाब से देश एवं जनहित में सही व भरपूर इस्तेमाल हो, तो यह उचित होगा।’’ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह दिल्‍ली में नये संसद भवन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया। प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया।