ऋषिकेशः उत्तराखंड में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। दरअसल, मंत्री प्रेमचंद द्वारा सदन में पहाड़ियों पर दिए गए बयान की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। सदन से सड़क तक मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की खुद की विधानसभा में भी गो बैक के नारे लगने लगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल छिद्दरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन में पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों ने मंत्री अग्रवाल के खिलाफ गो बैक के जमकर नारे लगाए। यूकेडी नेता मोहन असवाल, समाजसेवी हिमांशु पंवार व अन्य लोगों ने प्रेमचंद अग्रवाल के छिद्दरवाला पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अग्रवाल को पहाड़ विरोधी बताते हुए गो बैक के नारे लगाए।
बता दें कि उत्तराखंड के इतिहास में शायद ही किसी नेता के इतने पुतले फूंके गए होंगे। अब मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की खुद की विधानसभा में भी गो बैक के नारे लगने लगे हैं। ऐसे में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें और बढ़ रही है।