मंत्री जोशी ने मसूरी में रेलवे आउट एजेंसी बहाल करने के लिए रेल मंत्री से की बात

देहरादून: कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने दूरभाष के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मसूरी में रेलवे विभाग की आउट एजेंसी को पुनः बहाल किये जाने संबंध में बातचीत की।

मंत्री गणेश जोशी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया कि पहाड़ों की रानी मसूरी में रेलवे विभाग की आउट एजेंसी पिछले 80 वर्षों से चल रही है। मसूरी में एलबीएस अकादमी, आईटीएम एवं आईटीबीपी अकादमी जैसे कई महत्वपूर्ण केन्द्रीय संस्थान भी अवस्थित हैं। जहां के लोगों की ओर से इसी आउट एजेंसी से रेलवे टिकट की बुकिंग की जाती है।

गणेश जोशी ने रेल मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि जनहित के दृष्टिगत मसूरी में रेलवे विभाग की आउट एजेंसी को पुनः बहाल किया जाए। उन्होंने इस बाबत रेल मंत्री को पत्र भी भेजा। जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्री जोशी को सकारात्मक आश्वासन देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।