हल्द्वानी/रुद्रपुर: खनन विभाग ने नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जनपद के 24 स्टोन क्रेशरों की चेकिंग की। इनमें अनियमितता मिलने पर 18 क्रेशर सील किए और ई-रवन्ना पोर्टल बंद किया। वहीं, अवैध खनन में आठ वाहन भी सीज किए। खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक व अपर निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने 27 से 29 जनवरी तक 24 स्टोनक्रेशर्स पर छापेमारी अभियान चलाया। इसमें ऊधम सिंह नगर के बाजपुर व काशीपुर में 16 और नैनीताल के रामनगर में 2 स्टोन क्रेशर्स को सील किया।
टीम ने जब इन क्रेशर्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो रात-दिन अवैध ढंग से उपखनिज की खरीद पकड़ी गई। टीम ने उपखनिज की पैमाइश की। इसके अलावा भी कई खामियां मिलीं। इस पर इन क्रेशर्स को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया और ई-रवन्ना पोर्टल भी बंद किया गया ताकि उपखनिज की खरीद-फरोख्त नहीं हो सके।
वहीं, अवैध ढंग से उपखनिज ढोने पर आठ वाहन सीज किए गए। टीम में देहरादून जिला खनन अधिकारी एश्वर्या साह, निरीक्षक सुष्मिता पंत, नवीन सिंह, जिज्ञासा बिष्ट, काजिम रजा, मयंक आर्य ,अनिल सुयाल, राहुल रावत निज मोहर्रिर जयप्रकाश, विक्रम रौतेला, सर्वेयर विनोद लाल, सबीना नाज आदि शामिल थे।