दुबई से आई फ्लाइट के कर्मचारियों से लाखों का सोना बरामद, दो गिरफ्तार

चंडीगढ़: दुबई के रास्ते होने वाली सोने की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। कस्टम विभाग ने शुक्रवार सुबह दुबई से आने वाली फ्लाइट से दो कर्मचारियों को करीब एक किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दुबई से अमृतसर के गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट आज तड़के लैंड हुई। कस्टम विभाग ने दुबई से पहुंचे यात्रियों के साथ-साथ स्पाइस जेट के कर्मचारियों की भी चेकिंग की। इस दौरान फ्लाइट के अंदर कैटरिंग करने वाले राहुल नाम के कर्मचारी से 1.015 किग्रा सोना मिला।

कस्टम विभाग ने जब राहुल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथी का नाम भी बता दिया। अन्य आरोपित की पहचान स्पाइस जेट के ही सुरक्षा स्टाफ हितेश के तौर पर हुई। कस्टम विभाग ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। कस्टम विभाग द्वारा जब्त सोने की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 52 लाख रुपए के आसपास है।