आयुक्त ने ली अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की बैठक

हल्द्वानी: शहर के अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (समेकित अवसंरचना विकास) के लिए डीपीआर तैयार कर रही टाटा कंसलटेंसी की मण्डल आयुक्त दीपक रावत ने सर्किट हाउस, काठगोदाम में बैठक ली।

बताया जा रहा है कि लगभग 1645 करोड़ की लागत से शहर के समेकित अवसंरचना विकास के लिए टाटा कंसलटेंसी डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसमें सीवरेज सिस्टम के लिए लगभग रुपये 340 करोड़, पानी की आपूर्ति के लिए रुपये 555 करोड़ के साथ ही रुपये 750 करोड़ की लागत से शहर की निकासी, जल संरक्षण कार्य , परिवहन, सड़क अवसंरचना के कार्य किये जायेंगे।