नेशनल हाईवे कोटद्वार-मेरठ बंद
कोटद्वार: देर रात यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आमसौड़ गांव के ऊपर बादल फट गया। जिसके बाद आए सैलाब में कई घरों में मलवा भर गया। आमसौड़ गांव में बादल फटने से अफरातफरी का माहौल बन गया। बादल फटने से देर रात नेशनल हाईवे कोटद्वार मेरठ बंद हो गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात्रि में भारी बारिश के साथ बादल फट गया। इससे आमसौड़ गांव के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये। कई घरों में मलबा घुस गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए शुक्रवार सुबह से विभाग मशीनों के द्वारा मलबा हटाने में लगा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि रात्रि दो बजे मार्ग पर बहुत अधिक मलबा और बोल्डर आ गए। इससे सड़क मार्ग बंद हो गया है। जूनियर इंजीनियर ने बताया कि मार्ग को खुलवाने के लिए भारी मशीनों से बोल्डर हटा कर अन्यत्र फेंके जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार दुगड्डा के मध्य सड़क बंद होने से जनपद पौड़ी के 15 विकास खंडों में यातायात प्रभावित बना हुआ है। कोटद्वार सिद्धबली मंदिर से लेकर आमसौड़ गांव तक 10 किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को दुगड्डा वन विभाग चेक पोस्ट पर रोक दिया गया है। वहीं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में सनेह पट्टी क्षेत्र में बहेड़ा गदेरे के उफान में सड़क मार्ग बह गया है। कोटद्वार में बहेड़ा गदेरे के उफान के चलते निचले इलाकों के घरों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित बना हुआ है। आमसौड़ गांव में बादल फटने के बाद उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी ने मौके पर तहसील कोटद्वार को भेज कर प्रभावित लोगों के लिए आपदा शिविर की व्यवस्था करने के आदेश जारी किये।