महिला मंगल दल सेवलाकलां ने आयोजित किया भव्य तीज महोत्सव

देहरादून: प्रकाश गार्डन निकट उत्तरांचल पैरामेडिकल कॉलेज, जीएमएस रोड, देहरादून में महिला मंगल दल सेवलाकला देहरादून द्वारा भव्य तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। तीज उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व मुख्यमंत्री, सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल महानगर अध्यक्ष भाजपा महानगर देहरादून एवं शशि चमोली पत्नी विधायक विनोद चमोली, निवर्तमान मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं तथा महिला मंगल दल सेवलाकला देहरादून की अध्यक्ष पूनम ममगाई द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस उत्सव का महिलाओं की जीवन में विशेष स्थान है। इस दिन महिलाओं के लिए श्रृंगार एवं अपनी खुशी मनाने का दिन है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं धार्मिक आस्था के लिए ख्याति प्राप्त है, जो यहां की निवास करने वाले मनुष्यों को सदमार्ग पर चलने एवं संस्कारवान जीवन जीने की प्रेरणा देता है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम देवभूमि उत्तराखंड में निवास कर रहे हैं। सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड अपनी वैभवशाली लोग सांस्कृतिक विरासत के लिए ख्यातिलब्ध है। जिसे सजाई रखने में मातृ शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है।

मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए पूनम ममगाईं ने कहा कि वह बरसों से उत्तराखंड की लोक संस्कृति के लिए कार्यरत है, तथा महिलाओं को इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करती आ रही है। उन्होंने कहा कि पूनम ममगाईं द्वारा महिलाओं के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है जिससे उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम संयोजिका पूनम ममगाईं ने कहा कि इस तीज उत्सव में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वह पिछले 15 दिनों से घर-घर जाकर महिलाओं को चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर एवं मेहंदी का एक गिफ्ट दे रही है वह अब तक 1000 घरों में यह सामग्री बांट चुकी है तथा उन्हें कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आमंत्रित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इस तीज उत्सव में 10 महिला समूह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी गई, जिसमें प्रथम,,, द्वितीय ,,,एवं तृतीय स्थान, पाने वाले को पुरस्कार दिया गया। । तीज क्वीन प्रतियोगिता में 18 से 40 वर्ष की आयु में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान 41 से 80 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए जो श्रृंगार किट उनके द्वारा महिलाओं को घर-घर जाकर बांटे गए उनमें कूपन द्वारा लकी ड्रॉ भी रखा गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार 5000 द्वितीय पुरस्कार 3000 एवं तृतीय पुरस्कार 2000 रखा गया है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में दिनेश चैहान, संदीप मुखर्जी, मंत्री महानगर भाजपा देहरादून, जितेंद्र रावत, महानगर महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा, अनुज वालिया, महानगर महामंत्री ओबीसी मोर्चा, मयंक शर्मा, रोहित कुमार, राजेंद्र भंडारी, बबली पवांर, विमला अधिकारी, रितु शर्मा, हेमलता भंडारी, यशोदा व्यास, सुमन लखेड़ा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।