महानगर कांग्रेस अध्यक्ष गोगी ने पंडितवाडी में कैंप कार्यालय का किया शुभारम्भ

देहरादून: कैंट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आज महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पंडितवाडी में कैंप कार्यालय खोल कर इसकी जिम्मेदारी स्थानीय पार्षद अभिषेक तिवारी को सौंपी गई है।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी ने पंडितवाडी में कैंप कार्यालय का शुभारम्भ किया साथ में स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे कैम्प कार्यालय की ज़िम्मेदारी स्थानीय पार्षद श्री अभिषेक तिवारी को सौंपी गई है। डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कैंप कार्यालय के माध्यम से स्थानीय जनता की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही पार्टी संगठन के कार्यक्रम भी संचालित किए जायेंगे।

इस अवसर पर डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी ने प्रेमचन्द अग्रवाल मामले में बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य यहां रहने वाले लोगों के लम्बे आन्दोलन के बाद प्राप्त हुआ है तथा इसके सम्मान की रक्षा हम सबका दायित्व है। मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल की अभद्र भाषा से प्रत्येक उत्तराखंडी आहत है हम सब मिलकर उनसे मॉफी मांगने तथा उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। इस मुद्दे को स्पीकर महोदय सदन में ही खत्म कर सकती थी पर उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी साध कर ये स्पष्ट कर दिया की भाजपा सदैव विभाजन की राजनीति पर विश्वास करती है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इस मुद्दे पर बयानबाजी करने के बजाए मंत्री से माफ़ी मंगवाए और ये विभाजन की राजनीति ख़त्म करे और मुद्दों को भटकाने का कार्य ना करे।

स्थानीय पार्षद अभिषेक तिवारी ने कहा कि ये कार्यालय जानता को समर्पित है और आम जन मानस के लिए चौबीस घंटे खुला है। जानता की समस्याओं के निदान के लिए कांग्रेस पार्टी सदैव समर्पित है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग लक्की राणा,मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, शोभित तिवारी, सुमित खन्ना,अजय भट्ट, पंकज अग्रवाल, नितिन रावत, अजीत शर्मा, राम बाबू, प्रेमसागर, राजीव रावत, पंडित पंकज कुमार, आयुष, सुषमा तिवारी, प्रेमलता बलूनी, विजेता तिवारी, किरण तिवारी, पुष्पा पैन्यूली, रेखा देवी, आदि लोग उपस्थित रहे।