हल्द्वानी: हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। मतदान से एक दिन पहले बुधवार देर शाम हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में भाजपा नेता की गाड़ी में शराब बरामद हुई है। राजपुरा क्षेत्र में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष के स्टीकर लगी गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद हुई है।
कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन को फोन करके अपने सामने गाड़ी को खुलवाने का अनुरोध किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस ने गाड़ी खोली तो उसमें से शराब की दो पेटियां बरामद हुई।
इस घटना पर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि वोटरों को लुभाने के लिए भाजपा अब ऐसी स्थिति में पहुंच गई है कि नशे को घर-घर तक पहुंच रही है, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ पहुंच गई । वही मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि गाड़ी में से शराब मिली है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।