केन्द्रीय बस स्टेण्ड सिन्धी कैम्प परिसर में फ्री टुकटुक सेवा का शुभारम्भ

जयपुर: परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के केन्द्रीय बस स्टैण्ड सिन्धी कैम्प जयपुर में महिलाओं, वृद्धजनों एवं निःशक्तजनों की सुविधा के लिए फ्री टुक टुक सेवा का अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभारम्भ एवं रोडवेज सेल्फी पॉईन्ट का लोकार्पण किया गया।

राजस्थान रोडवेज प्रबन्धन द्वारा केन्द्रीय बस स्टैण्ड, सिन्धी कैम्प को पेसेन्जर फ्रेण्डली बनाने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त गोल्फ काट की फ्री टुकटुक सेवा के रूप में महिलाओं, वृद्धजनों एवं निःशक्तजनों की सुविधा के लिए मंगलवार से शुभारम्भ के साथ ही संचालन शुरू कर दिया। यह सेवा बस स्टेण्ड पर प्रवेश द्वार पर उपलब्ध रहेगी।

परिवहन राज्य मंत्री द्वारा केन्द्रीय बस स्टेण्ड के प्लेटफार्म नं. 3 के पास रोडवेज के सेल्फी पॉईन्ट का भी लोकार्पण किया। सेल्फी पॉईन्ट पर केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर पधारे यात्री याददाश्त के तौर पर सेल्फी ले सकेंगे।