उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पड़ने वाले लट्टी तहसील के पट्टन गढ़ पंचायत के सरोटे गांव की तवी नदी पर ब्रिज के अभाव से लोगों को दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग एक लकड़ी के पुल से काम चलाने पर मजबूर हैं। उसके गिरने के बाद,स्थानीय लोग मुश्किल से उसको लगाते हैं।
एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि थोड़ी सी बारिश में यह लकड़ी बह जाती है जिसके बाद इसको लगाने में बहुत परेशानी होती है। नदी के दोनों तरफ 60-70 मकान हैं। यहां से मुख्य बस अड्डा का रास्ता भी पास में पड़ता है। आज भी यह बह गया था और इसे लगा रहे हैं। हम उपराज्यपाल जी से मांग करते हैं कि हमें खरोली रोप ब्रिज या एक छोटा ब्रिज दिया जाए।
SDM परवेज अहमद (नाल्क, चेनानी, उधमपुर) ने बताया कि हमें लोगों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली, लेकिन हम इसकी पुष्टि करेंगे और उसके बाद जो भी कार्रवाई होगी हम वह करेंगे।