किन्नौर: नाथपा में आग लगने से आठ कमरों का मकान राख

किन्नौर/भाबानगर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के नाथपा गांव में आग से आठ कमरों का एक रिहायशी मकान राख हो गया। इसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आगजनी की ये घटना सोमवार देर शाम राम भगत के मकान की है। इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मकान में रह रहे सदस्यों ने भाग कर जान बचाई।

मकान के लकड़ी के बने होने की वजह से आग ने इसे पलभर में अपनी चपेट ले लिया। जब ग्रामीणों ने परिवार के जोर-जोर चिल्लाने की आवाज सुनी तो सभी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में लिया था। परिवार के सदस्य अपने पहने हुए कपड़ों के सिवा कुछ नहीं बचा सके। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

रिकांगपिओ के तहसीलदार चंद्र मोहन ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से आग से हुए नुकसानी का आंकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर भेजी गई है। प्रभावित परिवार को राहत मैन्युल के मुताबिक राहत प्रदान की जाएगी।