कारगिल शहीद दिवसः पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

नैनीताल: कारगिल विजय दिवस पर सरोवरनगरी में कारगिल के शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। इस दौरान नगर में कारगिल के अमर शहीद मेजर राजेश अधिकारी की मूर्ति पर बड़ी संख्या में नगर वासियों ने पुष्पांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार के संयुक्त तत्वाधान में विशेष कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नैनीताल विभाग प्रचारक पुष्प राज जी ने बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत कैप्टन चन्दन सिंह कोटलिया की अध्यक्षता में सेवानिवृत सेनानी हवलदार राजेन्द्र मनराल, किशन ठठोला, माधव सिंह कैडा, भारतीय नौसेना के मोहन बोरा, ऑनरेरी कैप्टन सुन्दर बिष्ट, रमेश भट्ट, सहायक कमांडेंट गिरीश गुरुरानी, कृष्ण कान्त नेगी तथा धर्मानंद भट्ट को विद्यालय की से प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राज पुष्प ने कहा की इस युद्ध में पाकिस्तान ने हर प्रकार के छल-प्रपंच का प्रयोग किया था, फिर भी उसे भारतीय सेना के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक दिवान व उमेश शर्मा सहित समस्त शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे। संचालन अतुल पाठक ने किया।