राज्यपाल से प्रशिक्षणरत न्यायिक अधिकारियों ने की भेंट

देहरादून: राज्यपाल से राजभवन में बुधवार को उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली में प्रशिक्षणरत न्यायिक अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की।

इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि न्यायाधिकारी का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है उनके निर्णय समाज को प्रभावित करते हैं। हमेशा सकारात्मक निर्णय पर फोकस और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक न्याय की पहुंच हो इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि न्याय के कार्यों में बिना किसी दबाव और निडरता के साथ कार्य करें और अपने कार्यों के प्रति सदैव ईमानदारी रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर विधि परामर्शी राज्यपाल अमित कुमार सिरोही, उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी के निदेशक नितिन शर्मा, अपर निदेशक मनीष कुमार पाण्डे भी उपस्थित रहे।