जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल शनिवार से ऑनलाइन शुरू

जयपुर: राजधानी जयपुर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल(जेएलएफ) का इंतजार शनिवार को खत्म हो जाएगा। हाईब्रीड मोड पर हो रहा जेएलएफ शनिवार मार्च से ऑनलाइन शुरू होने जा रहा है। जयपुर लिट फेस्ट 5 मार्च से 9 मार्च तक ऑनलाइन रहेगा और इसके बाद 10 से 14 मार्च तक ऑफलाइन क्लार्क आमेर होटल में लिट्रेचर का ग्रेंड सेलिब्रेशन शुरू होगा। दो साल बाद हो रहे जेएलएफ में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।

एनवायर्मेंट प्रोटेक्शन को लेकर इस बार कई सारे सेशन होंगे। इन सेशन में रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर बात होगी। 5 मार्च को क्लीन एनर्जी-द-फ्यूचर ऑफ एनवायरमेंट लिज्म का सेशन होगा। जिसमें राहुल मुंजाल, अमिताब कांत, सिद्धार्थ सिंह और श्रीवत्सन अय्यर चर्चा करेंगे। जेएलएफ में इस बार सभी सेशन फ्रंट लॉन, दरबार हॉल, बैठक और मुगल टैंट में होंगे। फैंड्स ऑफ फेस्टिवल पैकेज इस बार का न्यू अटैक्शन है। इस पैकेज को लेने वालों को बुक राइटर से एक्सक्लूसिव बात करने अपॉर्च्युनिटी मिलेगी। शाम के कुछ स्पेशल प्रोग्राम में फ्री एंट्री होगी। साथ ही फैंडस् ऑफ फेस्टिवल रूम में टी कॉफी का भी इंतेजाम किया गया है।