अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, एजेंट के तौर पर करते थे काम

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्यों को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।

साइबर ठग विदेश में बैठे साइबर ठगों के लिए एजेंट के तौर पर काम करते थे, और कई बार उत्तराखंड के युवकों को ट्रेनिंग दिलाने के लिए मलेशिया ले जा चुके हैं। ट्रेनिंग के बाद यह युवक साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।