30 जून को मिलेगा भारतीय क्रिकेट महिला टीम को नया कोच, अमोल मजूमदार का नाम दौड़ में सबसे आगे

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए शार्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों में अमोल मजूमदार और तुषार अरोठे शामिल हैं जिनका 30 जून को साक्षात्कार लिया जाएगा। अरोठे बीते समय में भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं जबकि मजूमदार इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं और बड़ौदा का कोच बनने के लिए उनकी बातचीत चल रही है। पता चला है कि इंग्लैंड के जॉन लुईस ने भी इस पद के लिये आवेदन दिया है जो डरहम के पूर्व कोच रह चुके हैं। अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) मुंबई में साक्षात्कार लेगी।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक अधिकारी ने कहा, ‘साक्षात्कार शुक्रवार को लिए जायेंगे। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम दिसंबर से मुख्य कोच के बिना है जब रमेश पोवार को इस पद से बर्खास्त कर दिया गया था। इस साल के शुरू में टी20 विश्व कप के दौरान बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने टीम की जिम्मेदारी संभाली थी। एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि तुषार को वापस लाना अच्छा विकल्प होगा। टीम को ऐसे कोच की जरूरत है जिसके पास नये आइडिया हों। अमोल जैसा कोच उन्हें आगे ले जाने के लिए सही होगा।