नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम मंगलवार को जारी एफआईएच विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गई जबकि हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाली जर्मनी की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत के 2761 रैंकिंग अंक हैं। उसने पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर पेरिस ओलंपिक में जगह बना दी थी और इस कारण ओलंपिक क्वालीफायर्स में हिस्सा नहीं लिया।
दूसरी तरफ जर्मनी (2786 अंक) ओमान में खेले गए ओलंपिक क्वालीफायर्स में अजेय रहा था, जिससे वह विश्व रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ने में सफल रहा। नीदरलैंड (3060 अंक) पहले की तरह शीर्ष पर बना हुआ है। उसके बाद बेल्जियम (2848 अंक), जर्मनी, भारत और ऑस्ट्रेलिया (2757 अंक) का नंबर आता है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (2720 अंक) को पीछे छोड़कर पांचवा स्थान हासिल किया। अर्जेंटीना (2524 अंक) और स्पेन (2296 अंक) पहले की तरह सातवें और आठवें स्थान पर बने हुए हैं।
फ्रांस (2085 अंक) और न्यूजीलैंड (2025 अंक) शीर्ष 10 में शामिल दो अन्य टीम हैं। महिलाओं की रैंकिंग में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही भारतीय टीम 2215 अंक के साथ नौवें स्थान पर है। महिला वर्ग में भी नीदरलैंड (3422) शीर्ष पर काबिज है। उसके बाद अर्जेंटीना (2827), जर्मनी (2732), ऑस्ट्रेलिया (2678), बेल्जियम (2499), इंग्लैंड (2304), स्पेन (2244) और चीन (2226) का नंबर आता है।