शिमला के जैन मंदिर में ड्रेस कोड लागू, छोटे कपड़े पहनने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री पर प्रतिबन्ध

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जैन मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। मंदिर में शॉर्ट ड्रेस पहनकर आने वाले भक्तों को एंट्री नहीं देने की बात कही गई है। मंदिर प्रशासन ने अनुशासन, मर्यादा और हिंदू संस्कृति के मूल्यों को बनाए रखने की आवश्यकता का हवाला देते हुए इसे जरूरी बताया है।

श्री दिगंबर जैन सभा की ओर से संचालित ये मंदिर जैन समुदाय के लोगों में लोकप्रिय है। मंदिर प्रशासन ने हाल ही में नए ड्रेस कोड के बारे में मंदिर के बाहर एक नोटिस लगाया था। नोटिस में लिखा गया था कि सभी महिलाएं और पुरुष शालीन कपड़े पहनकर मंदिर आएं। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस, फ्रॉक और तीन चौथाई जींस आदि पहनने वालों को मंदिर परिसर के बाहर ही पूजा अर्चना करनी चाहिए।

जैन मंदिर के एक पुजारी ने शनिवार को कहा कि यह फैसला महिलाओं में बदलते फैशन और पहनावे की पसंद और हिंदू समाज में मूल्यों के क्षरण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि मर्यादा, अनुशासन और मूल्यों को बनाए रखने के लिए निर्णय लेना था। मंदिर जाने वाले किसी भी व्यक्ति को सभ्य कपड़ों में होना चाहिए। हमने हाफ पैंट, हाफ कपड़े, मिनीस्कर्ट और फटी जींस आदि पहनने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।