किन्नौर में कार खाई में गिरी, मां बेटी की मौत

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा गेट के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर शुक्रवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से मां और बेटी की मौत हो गई है। जबकि वाहन चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए सीविल अस्पताल ज्यूरी ले जाया गया है । मृतकों की पहचान गंगा (60 बर्ष ) पत्नी राकेश निवासी कोठी तहसील कल्पा जिला किन्नौर व पुत्री नेहा 25 (बर्ष) के रूप में हुई है जबकि इस हादसे में चालक दीपक गम्भीर रूप से घायल हुआ है ।

जानकारी के अनुसार जिला किन्नौर के कोठी गांव का दीपक शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे अपनी माता गंगा देवी व बहन नेहा के साथ डस्टर गाड़ी नम्बर एच पी 68 बी 6766 में रामपुर से रिकांगपिओ की तरफ़ आ रहा था। तभी किन्नौर प्रवेश द्वार चौरा गेट के पास वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग सौ मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई जिससे गंगा देवी व नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक दीपक ने गाड़ी से एक दम छलांग लगा दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना भावानगर से पुलिस टीम , फायर ब्रिगेड व आई टी बी पी के जवानों द्वारा राहत कार्य शुरू किया गया।

वहीं एसडीपीओ भावानगर राजू ने बताया कि इस हादसे में मां बेटी की मौत हो गई है तथा दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । उन्होंने बताया कि शवों को खाई से निकालने के लिए पुलिस टीम , फायर ब्रिगेड व आई टी बी पी के जवानों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। परन्तु खाई गहरी होने के कारण शवों को निकालने में समय लग रहा है।