दिल्ली में बज गया चुनावी बिगुल, 5 फ़रवरी को वोटिंग और 8 को होगी गिनती

नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी, घोषित कार्यक्रम के अनुसार सिंगल फेस में चुनाव होंगे, वोटिंग 5 फरवरी को होगी। मतगणना 8 फरवरी को होगी।

चुनाव आयोग ने राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पीसी में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। 70 सदस्यीय विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 जनरल कैटेगरी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं।

1.55 करोड़ से अधिक वोटर्सः
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में इस समय 1.55 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। इनमें से 83.49 लाख पुरुष औऱ 71.74 लाख महिला वोटर्स हैं। उन्होंने बताया कि युवा वोटर्स (20 से 21 वर्ष के) की संख्या 28.89 लाख हैं। पहली बार वोटिंग के पात्र युवा वोटर्स की संख्या 2.08 लाख है।