IIT रुड़की को जल शक्ति मंत्रालय से 108.99 करोड़ रुपये का अनुदान मिला

रुड़की (एएनआई): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने मंगलवार को नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय के श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय जल आयोग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए। IIT रुड़की में इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर डैम्स (ICED) की स्थापना के लिए MoA पर हस्ताक्षर किए गए थे। एमओए पर हस्ताक्षर करने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पंकज कुमार, सचिव, जल संसाधन विभाग, आरडी एंड जीआर (डीओडब्ल्यूआर, आरडी एंड जीआर) मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, प्रो यू पी सिंह, उप निदेशक, आईआईटी रुड़की, देबाश्री मुखर्जी, विशेष सचिव, डीओडब्ल्यूआर की उपस्थिति में की गई थी। , आरडी एंड जीआर, जल शक्ति मंत्रालय, आनंद मोहन, संयुक्त सचिव, डीओडब्ल्यूआर, आरडी एंड जीआर, जल शक्ति मंत्रालय, कुशविंदर वोहरा, अध्यक्ष केंद्रीय जल आयोग, संजय कुमार सिब्बल, सदस्य डी एंड आर।

MoA पर CWC और IIT रुड़की की ओर से विजय सरन, चीफ इंजीनियर, DSO और प्रोजेक्ट डायरेक्टर, DRIP फेज II और III और प्रोफेसर अक्षय द्विवेदी, डीन ऑफ स्पॉन्सर्ड रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी ने हस्ताक्षर किए। आईआईटी रुड़की के आधिकारिक बयान के अनुसार, बांधों के लिए यह अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बांधों के विभिन्न सुरक्षा और पुनर्वास पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगा, जैसे हाइड्रोलॉजिकल, हाइड्रोलिक, स्ट्रक्चरल, भू-तकनीकी, भूकंपीय सुरक्षा मूल्यांकन और जलाशय अवसादन और गाद नियंत्रण।