सिरमौर: सिरमौर जिले के गिरीनगर में रहने वाले गुज्जर समुदाय के डेरे में सोमवार शाम को भीषण आग लगने की घटना में 15 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे पेश आई। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब फायर स्टेशन से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। टीम रात साढ़े आठ बजे तक मौके पर मौजूद रही। हालांकि इस आग में हुए नुकसान की सही जानकारी नुकसान का आकलन करने के बाद ही पता चल पाएगी, लेकिन शुरुआती जांच में प्रभावित परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में कई मवेशी भी आ गए और झोपड़ियों में रखा लोगों का सामान भी जल गया।आग की चपेट में आई इन सभी 15 झोपड़ियों में करीब 100 लोग रह रहे थे, जो इस घटना के बाद खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।
जानकारी के अनुसार डेरे में एक झोपड़ी में सोमवार शाम को अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने के सही कारणों का खुलासा जांच के बाद ही होगा, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को इसका कारण माना जा रहा है। आग एक झोपड़ी से दूसरी झोपड़ियों में तेजी से फैल गई। घटना की सूचना तुरंत पांवटा साहिब फायर स्टेशन को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर राम कुमार के नेतृत्व में दमकल कर्मियों यशपाल, जोगिंदर, महेंद्र सिंह व चालक रणजीत आदि की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि सभी 15 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस घटना में झोपड़ियों में रह रहे गुज्जर समुदाय के लोगों का सारा सामान जैसे घरेलू सामान व नकदी आदि जलकर राख हो गया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पांवटा साहिब फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर राम कुमार ने बताया कि देर रात आग पर काबू पा लिया गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। वास्तविक नुकसान का आकलन के बाद ही पता चलेगा, लेकिन अनुमान है कि प्रभावित परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।