हिप्र बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, 12वीं कक्षा के सभी विषय वर्ग में शीर्ष स्थान पर रहीं लड़कियां

धर्मशाला:  हिमाचल प्रदेश की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सभी विषय वर्ग में लड़कियां अव्वल रहीं और कुल 79.40 प्रतिशत विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिली है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के शनिवार को घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग में लड़कियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। 

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस साल मार्च में हुई परीक्षा में 1,05,369 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें से 83,418 विद्यार्थियों को सफलता मिली और 13,335 विद्यार्थियों की ‘कंपार्टमेंट’ आयी है। राजकीय विद्यालय सराहां की वृंदा ठाकुर ने वाणिज्य वर्ग में 98.4 प्रतिशत अंक लाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है, राजकीय विद्यालय घनारी (ऊना) की ओजस्विनी उपमन्यु ने विज्ञान वर्ग में 98.6 फीसदी अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है और डीएवी स्कूल, ऊना की तार्जिना शर्मा ने कला वर्ग में 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है।