धर्मशाला, 14 सितम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र धर्मशाला में बुधवार को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। केंद्र के हिंदी और संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने कविता पाठ भी किया। कार्यक्रम में डा. चंद्ररेखा डढवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बेशक सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए लेकिन देश में स्र्वाधिक बोली जाने वाली समृद्ध, विस्तृत साहित्य तथा संर्पक भाषा हिंदी के विकास के प्रति प्रतिबद्ध रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी में हिंदी भाषा का इस्तेमाल करना हमारी आदत होनी चाहिए ताकि आने वाली युवा पीढ़ी हिंदी भाषा के बारे में अधिक से अधिक जुड़ाव रख सकें। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. विजेता पठानिया ने भी हिंदी भाषा की उपयोगिता और वर्तमान स्थिति पर अपने विचार रखे।
निबंध प्रतियोगिता में शिवानी और भाषण प्रतियोगिता में ज्योति रही प्रथम
कार्यक्रम के दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम, अंकुश ने द्वीतीय तथा साया ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में ज्योति शर्मा ने प्रथम, किरण बाला ने द्वीतीय तथा अक्षय ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डा. रेखा डढवाल ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर केंद्र के शिक्षक और छात्र वर्ग मौजूद रहा।