हिमाचल: केएलबी कॉलेज में बीएड का नया सत्र शुरकॉलेज में बीएड का नया सत्र शुरू

धर्मशाला: केएलबी गर्ल्स कॉलेज पालमपुर में बीएड का नया सत्र 2023-25 शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनीश राणा द्वारा विद्यार्थियों के स्वागत के साथ किया गया। कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बृजबिहारी लाल बुटेल और सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर का भी संस्थान में स्वागत किया गया।

शिक्षा विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष शिवानी नागपाल के नेतृत्व में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का जिक्र किया और कहा कि शिक्षा का उद्देश्य नागरिकता का प्रशिक्षण होना चाहिए। शिक्षा के माध्यम से हमें अच्छे नागरिकों का निर्माण करना चाहिए जो समाज की सर्वोत्तम तरीके से सेवा कर सकें।

साथ ही विभाग अध्यक्ष शिवानी नागपाल ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष सत्र 2023 से 2025 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया अभी भी खुली है। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्रोफेसर एकता ने बीएड पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।

प्रोफेसर मोनिका सूद, प्रोफेसर रजनी पटियाल और डॉ. कंचन गौतम ने छात्रों को संस्थान में होने वाली सभी सह-पाठयक्रम गतिविधियों, अंतर-विभागीय गतिविधियों और शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कॉलेज निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह राणा ने फैकल्टी और विद्यार्थियों को नए सत्र की बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने 40 साल के अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया।