रिकांगपिओः राज्य के कबीना मंत्री जगत सिंह नेगी ने सापनी गांव को नए साल पर तोहफा दिया है। रिकांगपिओ से सापनी गांव आने जाने के लिए चल रही बस सेवा में विस्तार किया गया है। बस अब सीधे सापनी गांव तक पहुंचेगी।
रिकांगपिओ से सापनी गाँव के लिए चलने वाली बस का स्टॉप अभी तक गांव से दूर था, जिससे यात्रियों को गांव आने .जाने के लिए बस स्टॉप तक पहुंचने के लिए लगभग दो किलोमीटर का रास्ता तय करना करना पड़ता था। परन्तु अब इस बस सेवा में विस्तार होनी से बस अब सीधे सापनी गांव तक ही पहुंचेगी। जिससे यहां के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी, वहीं अब सापनी से रिकांगपिओ जाने या रिकांगपिओ से सापनी आने वाले यात्रियों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। जिसे आमजन को कॉफी सुविधा मिलेगी।
बस सेवा के विस्तार होने से गांव के निवासियों में खुशी का माहौल है। सापनी निवासी इन्द्रसैन नेगी ने कहा कि बस स्टॉप गांव से बहुत दूर हाने के कारण आने.जाने में बहुत समय लग जाता था। कई बार भारी सामान होने के कारण बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन बस सेवा विस्तार होने से बहुत समय बचेगा। उन्होंने इसके लिए मंत्री जगत सिंह नेगी का आभार व्यक्त किया।